Anamika Maurya
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनामिका मौर्या है | मैं 25 साल की हु | मैं anufoodclub.com की संस्थापक हूं। मेरा जन्म जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। मैं एक गृहिणी हूं। मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य लोगों को टेस्टी खाना बनाने में मदद करना है।
Anamika Maurya
किस – किस तरीके की Recipes मिलेगी आप सभी को anufoodclub.com पे |
anufoodclub.com” में यहां पे आप को प्योर वेज Recipes मिलेगी | जैसे – Dinner Recipe, Breakfast Recipe, Fast Food Recipe, Sweet Recipe, Paratha Recipe, Juice Shake Recipe, Achar, Chatni, sabji, South Indian Recipe आदि के पोस्ट मैं हर रोज डालती हूँ |ताकि हर रोज आप कुछ नया बना खा सके , तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Recipe पसंद आती है तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा।
क्या यहाँ किसी भी तरह की राशि देनी होती है ?
anufoodclub.com पे दी गई सभी रेसिपीज बिलकुल मुफ्त है, आपको anufoodclub.com पर सिर्फ Food Recipes की जानकारी दी जाती है | जिससे आप Cooking सिख सकते है | इसके लिए किसी भी तरह की राशि देने की आवश्यकता नहीं है |
Subscribe क्यों करे इससे क्या होगा?
दोस्तों anufoodclub को Subscribe करने के लिए किसी भी तरह की राशि की मांग नहीं करता ,अगर आप इसे Subscribe करते है तो आने वाली सभी Post के बारे में सुचना आपको Notification के माध्यम से दी जाती है जिसे आप सबसे पहले पढ़ सकते है और ये बिल्कुल मुफ्त है !